महाराष्ट्र के वाशिम में सीएम योगी ने रैली को किया संबोधित, कहा- बंटिये मत, जब भी बंटे थे तो कटे थे. औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग की.अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में एक बार फिर से 15 मिनट का जिक्र कर दिया है. ओवैसी ने कैंपेनिंग टाइम का जिक्र करते हुए कहा कि 10 बजे तक का समय है और 9:45 हुए है, अभी 15 मिनट बाकी है. जिससे आने वाले दिनों में सियासत गरमाने वाली है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शिवाजी से प्रेरणा लेकर बार-बार कहता हूं कि जब-जब बंटेंगे, तब-तब कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे। अमरावती की जनसभा में सीएम योगी ने दो टूक कहा कि नवनीत राणा यहां हनुमान चालीसा के लिए भी संघर्ष कर रही थीं। त्रेतायुग में जब बजरंग बली रहे होंगे, तब इस्लाम नाम की वस्तु ही नहीं रही होगी। उन्होंने कहा कि किन कारणों से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने और हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका जाता है। जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं है, उन्हें जो पसंद हैं, वे वहीं जाएं। आखिर भारत में कौन भारतीय है, जो राम व बजरंग बली को नहीं मानता है।