sb.scorecardresearch
Published Dec 11, 2024 at 1:28 PM IST

पूछता है भारत: Tahir Hussain पर फंसे Asaduddin Owaisi! | Arvind Kejriwal | Delhi Election

Asaduddin Owaisi: ओवैसी.. है तो बैरिस्टर.. कानून के अच्छे जानकार, लेकिन प्रत्याशी चुनते हैं दंगे के आरोपी को, ऐसा नहीं है कि उनके पार्टी में बेहतर नेता नहीं है । अब जब इतना सूझबूझ वाला सियासत दान दंगों के आरोपी को टिकट देगा तो लाजमी है कि सवाल उठेंगे. ताहिर हुसैन, इसका चेहरा देखते ही आपको दिल्ली में हुए 2020 के दंगे की याद आ गई होगी । दंगा करते इसकी तस्वीरें आपके आंखों के सामने तैर रही होगी लेकिन ओवैसी साहेब को ये बेगुनाह दिखता है ये अलग बात है ताहिर हुसैन को दंगे का मास्टरमाइंड बताया गया और आज भी सलाखों के पीछे हैं । आम आदमी पार्टी तो वक्त रहते समझ गई और ताहिर से किनारा कर लिया…

Follow: Google News Icon
  • share