Published Dec 10, 2024 at 2:05 PM IST
पूछता है भारत: मोदी हटाओ में फंसी सोनिया ? | PM Modi | Rahul Gandhi | BJP Vs Congress | Adani
संसद के शीतकालीन सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां अडानी मामले पर विपक्ष लगातार हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष अब जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाकर पलटवार कर रहा। उन्होंने सीधे राहुल गांधी और सोनिया गांधी को टारगेट किया। सोमवार को सोरोस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के कनेक्शन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस को सोरोस से फंडिंग मिलती है और वह उनके इशारे पर काम करती है. पूरे घमासान के बीच विपक्ष का कहना है कि सरकार जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रही।