संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है। आज होने वाले जुम्मे की नमाज से पहले पुलिस ने संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही कोर्ट में सुनवाई भी है जिसे लेकर पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. जुमे की नमाज और कोर्ट में सुनवाई को देखते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है. क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह सतर्क है. संभल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जा रही है। सीसीटीवी और ड्रॉन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी।