पब्लिश्ड Dec 5, 2024 at 1:24 PM IST
पूछता है भारत: Sambhal पर बुरे फंसे Rahul- Priyanka Gandhi! | Sambhal Violence | UP Police
संभल को लेकर श्रेय वाली सियासत शुरू हो गई है. संभल क्या विपक्ष के लिए सियासत की प्रयोगशाला बन गया है. जो आए दिन कोई ना कोई अपने वोटबैंक के लिए जख्मों को कुरेदने के लिए संभल जाने पर अड़ा है. कभी कांग्रेस दलबल के साथ संभल के लिए कूच करती है तो कभी समाजवादी पार्टी के नेता. प्रशासन की रोक के बावजूद कल राहुल और प्रियंका गांधी ने भी संभल जाने की जिद पकड़ी और कार्यकर्ताओं के साथ निकले. लेकिन भारी सुरक्षा और गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के बाद उन्हें रोक दिया. जब वहां 10 दिसंबर तक बाहरियों की एंट्री पर बैन है तो फिर ये सियासतदान क्या कर रहे हैं? क्या राजनेता देश के लोगों को बेवकूफ समझती है।