Sambhal Shahi Jama Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सर्वे के दौरान शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी. भड़की हिंसा के तीसरे दिन  मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल खोल दिए गए हैं। इंटरनेट फिलहाल बंद है। पूरे शहर में RAF पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर रही है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग है। हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी हालात सामान्य नहीं है । इस हादसे से उबरने की कोशिश में जुटे हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग घटना को भूलकर अब संभल को विकास की राह पर ले जाने, सामाजिक सद्भाव और आपसी एकता पर जोर दे रहे हैं ।