केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संसोधन) बिल, 2024 पेश किया। हालांकि बिल आज लोकसभा से पास तो नहीं हो पाया, लेकिन इसे ज्वाइंट संसदीय कमेटी को भेज दिया गया है। लोकसभा में वक्फ (संसोधन) बिल, 2024 पेश होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं वक्फ में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री की बहुत आभारी हूं। मैं यह भी मानती हूं कि सरकार ने विपक्ष द्वारा उठाए गए हर सवाल का जवाब दिया है। एक सहयोगात्मक प्रयास के रूप में, जेपीसी का गठन किया गया। हर भारतीय को कानून की अदालत में जाने का अधिकार है, लेकिन पिछले संशोधनों ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसपर देखिए पूछता है भारत