यूपी में रेप के आरोपी के घर पर बुलडोजर चल सकता है..एमपी में आरोपी के मकान पर बुलडोजर चल सकता है . तो फिर बंगाल के आरोपियों के घर और मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चल सकता?....ऐसा तब है जब ममता सरकार को सर्वोच्च अदालत से लगातार फटकार मिल रही है। अस्पताल और पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में ममता की निर्ममता बीजेपी को बार-बार हमला करने का मौका दे रही है . कोलकाता रेप- मर्डर केस को लेकर देशभर में आक्रोश है...लेकिन लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा अब तक मौन हैं। टीएमसी के 26 सांसदों में 11 सांसद महिला है लेकिन अब तक किसी ने मुंह नहीं खोला है। लेकिन बीजेपी ममता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है...डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं . और ये शर्म की बात है कि बंगाल की सीएम खुद महिला है..तब बंगाल में बेटियों के साथ ऐसा हो रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ममता डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने के बजाय 'अपनों' को बचाने में जुटी है? सवाल ये है कि ममता सरकार आरोपियों पर 'बुलडोजर स्ट्राइक' करने से क्यों डर रही है? और सबसे बड़ा सवाल ये कि अदालत से फटकार के बाद क्या ममता बनर्जी कब चुप्पी तोड़ेंगी?