2024 चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मोदी सरकार देश के विकास को रफ्तार देने में जुट गई है. मगर लगातार तीसरी बार देश की सत्ता से बाहर होने से INDI अलाएंस की बौखलाहट अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.हर वक्त संविधान की प्रतियां लिए और बात-बात पर उसकी रक्षा की दुहाई देने वाले विपक्ष अपनी सियासत चमकाने के लिए इसी संविधान और उसकी संरक्षित संस्थाओं के अपमान करने से भी नहीं चूकता... और मोदी से खुद को आगे दिखाने की चाह में वो मर्यादा की महिम रेखा को भी पार कर देता है. ताज़ा मामला राज्यसभा सांसद जया बच्चन के नाम को लेकर विवाद का है. जिस पर मॉनसून सत्र के आखिरी दिन जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस हो गई... सदन में जैसे ही सभापति ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर अपनी बात रखने को कहा, तो सपा सांसद नाराज़ हो गईं. और सभापति के टोन पर सवाल खड़े कर दिए