मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध से दुनिया पर क्या असर पड़ रहा है ? दुनिया की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा ? इस युद्ध से हमारे देश पर क्या असर पड़ेगा ? आपको बता दें, दुनिया में 4 बड़े युद्ध चल रहे हैं. पहला रूस और यूक्रेन के बीच है, दूसरा इजरायल और हमास के बीच, तीसरा इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच और चौथा अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच और अब ईरान और इजरायल के बीच 5वें युद्ध की चिंगारी भड़क गई है. इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ईरान तिलमिलाया हुआ है. बस ईरान मौके की इंतज़ार में है. ईरान ने फतेह मिसाइल तैनात कर दी है. बॉर्डर इलाकों को सील कर दिया है और सीमा पर रडार की तैनाती कर दी है. ईरान और इजरायल पड़ोसी देश नहीं हैं. ईरान और इजरायल के बीच करीब 2,310 किलोमीटर की दूरी है. अगर ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हुआ, तो इसकी लपेटे में ईरान के पूर्व में पाकिस्तान से लेकर पश्चिम में इराक तक पहुंचेगी. इतना ही नहीं, इस युद्ध का असर जॉर्डन, सऊदी अरब, मिस्र तक होगा. मतलब साफ है कि ईरान-इजरायल के बीच युद्ध हुआ, तो इसका असर पूरी दुनिया पर होगा. ईरान इजरायल पर हमले को लेकर पूरी तैयारी में है. वहीं इजरायल-ईरान तनाव के बीच अमेरिका ने भी MIDDLE EAST में पनडुब्बी भेजने का ऐलान कर दिया है. अमेरिका ने ईरान की धमकियों को देखते हुए USS अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप को भी तैनात कर दिया है.