sb.scorecardresearch
Published Aug 26, 2024 at 10:05 PM IST

Poochta Hai Bharat: योगी की चेतावनी, 'बंटेंगे तो कटेंगे'! | CM Yogi | Rahul Gandhi | Caste Census

सीएम योगी ने आगरा के एक कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्र की एकता का संदेश देते हुए कहा- "बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे। आपको बता दें,  ये वो सच्चाई है..जिसे हर कोई जानता और समझता है...लेकिन मानने को तैयार नहीं है।चाहे वो परिवार में हो, चाहे समाज में या फिर देश में..बिखराव हमेशा घातक साबित हुआ है...ऐसे में योगी का बयान चाहे जिस सन्दर्भ में हो लेकिन संदेश साफ है. एक तरफ विपक्ष जातीय जनगणना की रट लगाए हुए है..वहीं योगी की एकजुटता वाले संदेश से विपक्ष को तेज की मिर्ची लगी है. जाति जनगणना को लेकर विपक्ष की हालत ये है कि राहुल गांधी मिस इंडिया में भी जाति तलाश रहे हैं...ऐसे सवाल ये है कि क्या जाति जनगणना से देश की गरीबी दूर हो जाएगी? सवाल ये भी है कि जब सनातन की जयकार हो रही है तो हाहाकार क्यों मचा हुआ है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि योगी के बयान से विपक्ष में बौखलाहट क्यों है..क्या विपक्ष का जाति वाली सियासत  को सबसे बड़ा खतरा है?  

Follow: Google News Icon
  • share