राहुल गांधी और अमेरिका के संंबंधों से तो सभी वाकिफ हैे। अमेरिका डीप स्टेट है...उसकी एजेंसियां कठपुतली सरकार चाहती है । इसकी आवाज हमने उठाई लेकिन उस वक्त शायद ही किसी को यकीन आया होगा..लेकिन बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बयान ने सबकुछ पानी की तरह साफ कर दिया. बांग्लादेश एक नजीर है उनलोगों के लिए जो सत्ता के लोभ में देश को बर्बाद करने से भी नहीं हिचकते हैं। राहुल गांधी, जो अभी नेता प्रतिपक्ष हैं वो देश में तख्तापलट के लिए अमेरिका से मदद मांगी थी। जैसे मोहम्मद यूनुस की अमेरिका ने मदद की उसका नतीजा आप बांग्लादेश में देख रहे हैं। वैसे पीएम मोदी ने इस मामले को लेकर कई बार नाराजगी जता चुके हैं..