sb.scorecardresearch
Published Aug 10, 2024 at 9:35 PM IST

Poochta Hai Bharat: बांग्लादेश की सड़कों पर उतरे 18000000​​ हिंदू! | Sheikh Hasina | Bangladesh News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से पूरी दुनिया हिल गई है... अलग-अलग देशों में बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है... लेकिन भारत के विपक्ष दलों को हिंदुओं पर अत्याचार नजर नहीं आ रहा है... INDI गठबंधन की आंखों पर वोटबैंक का ऐसा चश्मा लगा है, उन्हें ना तो ये अत्याचार दिखाई दे रहा है और ना ही उनकी जुबान खुल रही है... लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सहित INDI गठबंधन की इसी चुप्पी का मुद्दा उठाया है.. बांग्लादेशी हिंदुओं पर अखिलेश सहित 'INDI' गठबंधन की चुप्पी को लेकर योगी ने हमला बोला... सीएम योगी ने कांग्रेस सहित अखिलेश यादव को हिंदू विरोधी करार दिया.. तो वहीं असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी INDI की चुप्पी पर सवाल उठाया है... 
 

 

Follow: Google News Icon
  • share