पब्लिश्ड Nov 28, 2024 at 12:46 PM IST
पूछता है भारत: मोदी के फोन पर बदला महाराष्ट्र का CM! | Maharashtra New CM | Fadnavis | Shinde
Maharashtra Eknath Shinde: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने के कगार पर है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आप जो फैसला करें, मैं उस फैसले को स्वीकार करूंगा. मैंने अमित शाह और मोदी से कहा कि मैं कभी बाधा नहीं बनूंगा..उन्होंने कहा मैं रोने वाला नहीं हूं, मैं लड़ने वाला और काम करने वाला हूं..सीएम पद की रेस में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुकाबला है.. महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड जीत तो मिल गई, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर फैसला अब तक नहीं हो सका है. सीएम पद को लेकर बना सस्पेंस अब तक बरकरार है। सियासी कयासबाजियों के बीच आज इसे लेकर फैसला हो सकता है.