पब्लिश्ड Dec 4, 2024 at 3:42 PM IST
पूछता है भारत: संभल में घुस गए 'पाकिस्तानी'? | Sambhal Violence | Akhilesh Yadav | UP Police
ये हंगामा..ये शोर ..संसद में कोई नया नहीं है. सत्र दर सत्र बदल गए, लेकिन विपक्ष का रवैया वैसा ही है जैसा 2014 में था. सवाल ये है कि इन सांसदों को जनता इसलिए चुनकर भेजती है? चुनाव के वक्त ये हंगामा करने वाले नेता जनता से कई वादे करते हैं लेकिन जब जीत जाते हैं तो वो अपनी मनमानी पर उतर आते हैं। अब आम जनता को अडाणी से क्या मतलब. अमेरिका में अडाणी पर केस हुआ उससे पब्लिक को क्या सरोकार। वहीं समाजवादी पार्टी संभल को लेकर सदन में चर्चा कराने के लिए अड़ी हुई है..संसद में शीतकालीन चर्चा जारी है. संभल हिंसा को लेकर मंगलवार को संसद में एक बार फिर हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर संसद में तीखी बहस हुई और विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर सख्त सवाल उठाए.