12 घंटे बाद महाराष्ट्र में चुनाव है उसके पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लग रहे हैं .आरोप तो सबसे पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने लगाई लेकिन मामला बीजेपी से जुड़ा था तो पूरा विपक्ष हमलावर दिखा। लेकिन आरोपों के बीच विनोद तावड़े ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया. महाराष्ट्र के वसई विरार में जमकर हंगामा हुआ है. यहां बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि पैसे उनके नहीं थे. बताया जा रहा है कि एक होटल में जब ये झगड़ा हुआ, उस वक्त बीजेपी नेता विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. पूरी घटना विरार ईस्ट मनवेलपाड़ा के विवांत होटल में हुई.