Published Dec 24, 2024 at 3:14 PM IST
न्यूज का X-Ray: संभल में पृथ्वीराज का तहखाना! | Sambhal Violence | CM Yogi | UP Encounter
संभल की धरती अब खुद सनातन के सत्य को बाहर लाने की कोशिश कर रही है। पहले 46 साल पुराना मंदिर खुला. फिर मंदिर मिलना शुरू हुए इसके बाद एक के बाद एक कूप सामने आ गए। इसके बाद रानी की बावड़ी मिली जिसे छिपाने की कोशिश की गई थी। लेकिन अब पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी सामने आ गए है। चंदौसी में बावड़ी की खुदाई के दौरान पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी मिली है। ये जगह संभल की शाही मस्जिद से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है। राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सेना को ठहरने के लिए यह बावड़ी बनाई गई थी। पहले इस बात की जानकारी मिली कि ये महज 16 साल पुरानी बावड़ी है लेकिन वहां पर बनी नक्कासी को देखकर इस बात का दावा किया गया कि ये पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी है।