पब्लिश्ड Nov 4, 2024 at 3:25 PM IST
News Ka X-Ray: योगी को धमकी, एक्शन में UP Police! | CM Yogi Death Threat | Lawrence Bishnoi
आखिर क्यों कोई योगी को मारने की साजिश रच रहा है किसके इशारे पर योगी को धमकी पर धमकी दी जा रही है ? डराने की साजिश करने वालों को क्या ये नहीं पता कि योगी किसी से डरते नहीं हैं. सनातन के सबसे बड़े योद्धाओं में शुमार और संत मुख्यमंत्री योगी सिर पर कफन बांधकर सेवा के लिए निकले हैं. उनकी राह में चाहे कितने रोड़े आए. वो सनातन की रक्षा का संकल्प और जनता की सेवा का मौका कतई नहीं छोड़ेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी के बाद हड़कंप मच गया. मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस एक्टिव हो गई. योगी को 10 दिन में इस्तीफा देने की धमकी दी गई नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा. ये धमकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दी गई. सवाल ये है कि क्या लॉरेंस गैंग की तरफ से ये धमकी दी गई पुलिस ने इसी एंगल से जांच करनी शुरू की है.