sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 15, 2025 at 1:23 PM IST

न्यूज का X-Ray: महाकुंभ में मुस्लिम.. बड़ी साजिश! | Mahakumbh 2025 | CM Yogi | Akhilesh Yadav

दुनिया का सबसे बड़ा मेला सज चुका है. ये वो मेला है जिसमें 140 करोड़ भारतियों में से लगभग 45 करोड़ हिस्सा लेने जा रहे हैं. लगभग डेढ़ महीने के इस मेले का नाम है महाकुंभ. वो महाकुंभ जो 12 साल बाद आता है. इसी के चलते वहां की सुरक्षा बड़ा दी गई है. महाकुंभ के सुरक्षा घेरे से एक बात तो साफ है कि एक नहीं दो नहीं अगर एक हजार अयूब भी कुंभ परिसर में घुसपैठ की कोशिश करेंगे, तो वो योगी के शूरवीरों की नजर से बच नहीं पाएंगे. अयूब जैसे मंसूबे रखने वाले सभी सनातन विरोधी इन तस्वीरों को देख ले. अगर किसी को लगता है कि वो योगी के शूरवीरों को चकमा दे सकते हैं तो वो कोशिश भी कर लें. उन्हें पता चल जाएगा कि योगी ने ऐसे लोगों के लिए क्या इंतजाम कर रखे हैं. 

Follow: Google News Icon
  • share