Maharashtra- Jharkhand Election: महाराष्ट्र- झारखंड में मतदान हो चुका है, जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हुआ है। इस चरण में राज्य की 38 सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया है. एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक राज्य में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है और बीजेपी का नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है.चुनावी मैदान में प्रमुख पार्टियाँ और उम्मीदवार अपनी-अपनी ताकत लगाकर सत्ता की कुर्सी पाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था।