sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Sep 30, 2024 at 2:40 PM IST

न्यूज का X-Ray: हिजबुल्लाह का सरेंडर! | Hezbollah | Ali Khamenei | CM Yogi | Benjamin Netanyahu

कश्मीर की पार्टियां नसरल्ला की मौत पर शिया वोट के जुगाड़ में ही मातम मना रही है। हिंदुस्तान में रहकर इजरायल इजरायल चिल्ला रही है। ज्यादातर मुस्लिम देश और मुस्लिम इजरायल के हमले को मुस्लिमों पर हमले के चश्मे से देख रहे हैं। कश्मीर में भी शियाओं के प्रदर्शन के पीछे भी यही नैरेटिव है जबकि सच्चाई ये है कि हमास हिजबुल्लाह वैसे ही संगठन है जैसे पाकिस्तान में बैठे जैश और लश्कर जैसे आतंकी जो भारत को डिस्टर्ब करने में लगे हैं। ऐसी ही दहशतगर्दी से परेशान इजरायल, हमास हिजबुल्लाह का खात्मा चाहता है और वो लगाता अटैक कर भी रहा है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के द एंड के बाद इजरायल पूरी तरह से हिजबुल्लाह को लेबनान के भीतर ही दफ्न कर देना चाहता है।

Follow: Google News Icon
  • share