पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 1:25 PM IST
महाभारत: 'वक्फ माफिया' को योगी ने 'धो डाला'! | Waqf Board | CM Yogi | Asaduddin Owaisi
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 8 जनवरी को लखनऊ में भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पक्ष-विपक्ष के नेता और कई धर्माचार्य हिस्सा लेंगे और महापर्व पर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने सनातन धर्म को लेकरबड़ा बयान दिया है। सीएम योगी का ये प्रहार उन लोगों पर है, जिन्होंने संभल में साजिश की है. षड्यंत्र कर संभल से सनातनी सबूत मिटाने की कोशिश की है । R. भारत के मंच से सीएम योगी ने माफियाओं को भी करार जवाब दिया. इतना ही नहीं रिपब्लिक के मंच पर पहुंचे सीएम योगी ने दो टूक कहा है, पुराना जख्म कैंसर बन जाता है, इसका इलाज होना जरूरी है.