sb.scorecardresearch
Published Dec 7, 2024 at 1:57 PM IST

महाभारत: यूपी में 6 दिसंबर' पर 'संग्राम'! | CM Yogi | UP Police | Sambhal Jama Masjid

कल 6 दिसंबर थी और आज पूरा यूपी हाई अलर्ट पर रही संभल अलीगढ़ बनारस हर जगह पुलिस फोर्स तैनात रही सवाल यह है की सिक्योरिटी की जरूरत क्यों है क्या हिंसा का डर है आज आपको बताऊंगी की कैसे यूपी में जगह-जगह पेट्रोलिंग हो रही है और यह भी बताऊंगी की अप टू बांग्लादेश कैसे दाना पानी वाले बयान से घमासान मचा हुआ है योगी आदित्यनाथ का एक बयान जिस पर अखिलेश यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी भी पलटवार कर रहे हैं जो अयोध्या में 500 साल पहले हुआ था वही संभल में हुआ था वही आज बांग्लादेश में हो रहा है जब योगी यह कहते हैं तो क्या वह मुसलमान को टारगेट कर रहे हैं? बता दें कि 32 साल पहले, 6 दिसंबर 1992 को सोलहवीं सदी में बनाई गई बाबरी मस्जिद को कारसेवकों की एक भीड़ ने ढहा दिया।

Follow: Google News Icon
  • share