Published Dec 4, 2024 at 1:50 PM IST
महाभारत: संभल में 'नफरती पत्थर', संसद में सियासी टक्कर! | Sambhal Violence | Akhilesh Yadav
संभल हिंसा पर सियासी दंगल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. हिंसा के दर्द से संभल उबर ही रहा था, कि विपक्षी दल उसके जख्मों पर नमक रगड़ने में जुट गए. संसद से सड़क पर संभल के मुद्दे को सुलगाने की कोशिश हो रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन में इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संभल हिंसा को लेकर मंगलवार को संसद में एक बार फिर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में यूपी सरकार को घेरते हुए अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगाए हैं. वहीं, सपा सांसद राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.