संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा की आग भले ही शांत हो गई हो. लेकिन उसकी सियासी लपटें संभल से सदन तक पहुंच गई हैं. भले ही दंगाईयों के समर्थन में खड़े विपक्ष के नेता पुलिस को दोषी बताने में जुटे हैं और दंगाइयों को निर्दोष करार दे रहे हैं. लेकिन योगी सरकार ने एक-एक दंगाई की पहचान कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में रविवार को सम्भल जिले  की शादी मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है. पुलिस ने मोबाइल सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से 100 से ज्यादा पत्थर बाजों की पहचान की है. इनमें से 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.