संभल के विवादित शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुआ बवाल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब अजमेर दरगाह के सर्वेक्षण की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. हिंदू सेना ने अदालत में दावा किया है कि अजमेर दरगाह एक पौराणिक शिव मंदिर है. जिसे तोड़कर दरगाह का रूप दिया गया है. दरसल ये याचिका हिंदू सेना ( Hindu Sena ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से लगाई गई है. संभल के बाद अजमेर में चिश्ती की दरगाह पर हंगामा शुरू हो गया है चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर का दावा किया गया है. कोर्ट में हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार हो गई और सुनवाई की तारीख भी आ गई है. दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं.