पब्लिश्ड Dec 11, 2024 at 1:51 PM IST
महाभारत: Rahul Gandhi से किनारा, Lalu Yadav ही सहारा? | Mamata Banerjee | INDI Alliance
राहुल की वाह वाही करने वाले RJD सुप्रीमो लालू यादव को अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है. लालू यादव अब खुलकर राहुल के फिंलडिंग सेट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ममता के लिए बैंटिंग भी शुरु कर दी है. इस सियासी घमासान में INDI के नेतृत्व को लेकर नई जंग शुरु हो गई है. ममता बनर्जी और विपक्षी नेताओं का ममता का नाम सामने रखने पर बीजेपी भी चुटकी ले रही है. INDI अलायंस के नेतृत्व को लेकर उठे सवाल पर अब विपक्ष ही नहीं उनके सहयोगी भी सवाल कर रहे हैं। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी हो रही है। बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव भी ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए हैं।