लेबनान की राजधानी बेयरूत में इजरायली हमले में मारे गए आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह के विरोध में लखनऊ में दुकानें बंद कर दी गईं. लोगों ने नसरल्लाह की मौत के विरोध में तीन दिनों तक दुकानें बंद कर शोक मनाने का ऐलान किया. लखनऊ के इमामबाड़ा पर हजारों शिया समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लखनऊ में इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इतना ही नहीं नसरल्लाह की मौत के विरोध में लखनऊ में विशेष समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर काला झंडा भी लगाया. नसरल्लाह की मौत के बाद कई सारी मुस्लिम महिलाएं जश्न मना रही हैं.लेकिन भारत में इसके उलट कुछ तस्वीरें देखने को मिली, जिसमें कश्मीर के बडगाम और उत्तर प्रदेश के लखनऊ और सुल्तानपुर में हसन नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया गया,उसकी फोटो लगाकर प्रदर्शन किए गए. ऐसे में कई सवाल हैं जो उन लोगों के ऊपर उठते हैं जिन्होंने इस मातम को मनाया.