पब्लिश्ड Jan 7, 2025 at 1:02 PM IST
महाभारत: 'कुंभ में जो नहाएगा मर जाएगा' | महाकुंभ 2025 | सीएम योगी | Asaduddin Owaisi | Waqf
महाकुंभ में साधू संधों की पेशवाई शुरु हो चुकी है. सभी साधू संत अपने अनुष्ठान की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हर दिशा को एक अभेद किले की शक्ल दी जा रही है. लेकिन एक पूरा धड़ा ही ऐसा है, जिसे शायद ये रास नहीं आ रहा. महाकुंभ की तैयारी के बीच ही समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा अखिलेश यादव तो शुरु से ही खुद इस महाआयोजन पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहे थे और अब उनके ही माननीय विधायक उसने भी एक कदम आगे निकल गए. महाकुंभ में सनातनियों के लिए गरिमा को ही ताक पर रख दिया.13 जनवरी से सनातन का सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की शुरुआत होने जा रहा है.करीब 50 करोड़ हिंदू महाकुंभ में जमा हो रहे हैं. ..