इन दिनों विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बाला जी मंदिर में मिलने वाले खास प्रसाद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल, प्रसाद में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल होने का आरोप लगा है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमाला में भगवान विष्णु के वेंकटेश्वर अवतार को समर्पित तिरुपति बाला जी का मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर देश में ही नहीं दुनिया भर में करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र है| जहां हर रोज लाखों की संख्या में लोग दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं| वहां प्रसाद को लेकर जो खुलासा हुआ उसे लेकर करोड़ो सनातनियों और देशभर में संग्राम छिड़ गया है|आपको बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में तीन तरह के लड्डू बनाए जाते हैं। पहला आस्थानम, दूसरा कल्याणोत्सवम, तीसरा और आखिरी प्रोक्तम लड्डू। ये लड्डू थोक में तैयार किए जाते हैं।