Published May 16, 2024 at 8:44 PM IST
Mahabharat: पुलिस के सामने रोई Swati Maliwal | Arvind Kejriwal | Bibhav Kumar | Delhi Police
मोदी ने विरोधियों को चुनौती दी... तो इंडी में खलबली मच गई...प्रचार के लिए तिहाड़ जेल से निकले केजरीवाल... 2 दिन बाद ही अखिलेश के पास यूपी पहुंच गए... सीटें जिताने और मोदी को हराने का दम भरने लगे...
वो दावे करते रहे और मीडिया ने स्वाति मालीवाल मामले पर सवाल दाग दिया... तो दांए बाएं करने लगे...- केजरीवाल दाए बाएं नहीं करेंगे तो क्या करेंगे... जवाब किस मुंह से देंगे... क्योंकि जिस शख्स पर स्वाति मालीवाल से पिटाई का आरोप है... उसे तो केजरीवाल अपने साथ लेकर घूम रहे हैं... और खुद जवाब देने के बजाय अखिलेश का सहारा ले रहे हैं... साथी केजरीवाल को कितना बचाएंगे... क्योंकि इन तस्वीरों में देखिए केजरीवाल के साथ ये विभव कुमार हैं... जो आरोपी है...लखनऊ में जैसे ही उन्होंने कैमरों ने कैद करना शुरू किया तो भागने लगे...