असदुद्दीन ओवैसी भी अब '15 मिनट' वाली बयानबाजी करने लगे हैं। ओवैसी पर अक्सर लोगों को भड़काने के आरोप लगते रहे हैं। इसी क्रम में AIMIM के प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान '15 मिनट' जिक्र किया है, जो उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की भड़काऊ टिप्पणी थी। यही नहीं असदुद्दीन ओवैसी अपनी बात को लेकर मंच पर गलती होने की एक्टिंग भी करने लग गए, जिस पर उन्हें और भी तालियां मिलीं। अलीगढ़ में आयोजित एक सभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में यह दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सरकार की नीतियां बेहद खतरनाक हो सकती हैं। ओवैसी ने मुसलमानों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि अगर उनकी आवाज को दबाया गया तो उन्हें बड़े आंदोलन की ओर बढ़ना होगा।