sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 7, 2024 at 10:11 PM IST

Mahabharat: वक्फ पर मोदी का हंटर! | Waqf Board Bill | PM Modi | Rahul Gandhi | Lok Sabha

पीएम मोदी के लिए अगस्त, बड़े फैसलों वाला महीना है. आर्टिकल-370 हटाना हो या राम मंदिर बनवाना. मोदी ने ये दोनों बड़े फैसले इसी महीने में किए. मोदी 3.0 में भी ये रिकॉर्ड बकरकरार रखते हुए अब वक्फ बोर्ड में बदलाव की तैयारी है. मोदी सरकार लोकसभा में कल वक्फ बोर्ड बिल पेश कर सकती है . लेकिन इससे पहले ही सियासी महाभारत छिड़ गई. मुस्लिम वोटबैंक के लिए मोदी विरोधी खड़े हो गए हैं. अभी तो बस बिल लाने की चर्चा हो रही है. लेकिन मोदी विरोधी बिलबिला उठे हैं. जब बिल पास होगा तब क्या होगा. क्योंकि सरकार नए बिल के जरिए..इन्हीं बदलावों को रोकने के लिए अभी से साजिश शुरू हो चुकी है... मुसलमान सांसद एक साथ आ गए हैं. और मिल्ली काउंसिल के साथ बैठक की है. इनमें ओवैसी, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कांग्रेस के तारिक अनवर, इमरान प्रतापगढ़ी और टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान शामिल हुए...यानि मोदी विरोध के लिए इंडी ने मुस्लिम सांसदों की जमात को आगे कर दिया है.. 
 

Follow: Google News Icon
  • share