Mahabharat: Waqf Bill पर मोदी की गारंटी! | Asaduddin Owaisi | Akhilesh Yadav | NDA Vs INDIA
क्या वक्फ के नाम पर खुलेआम मुसलमानों को भड़काने की साजिश शुरू हो चुकी है. क्या विपक्ष हिंदुस्तान को भी बांग्लादेश बनाने की ख्वाहिश रखता है. क्या वोटबैंक के लिए इंडी इस हद तक आ गया है कि एक बिल के नाम पर देश जलाने की सोच पाल रहा है. बांग्लादेश की ये तस्वीरें कोई नहीं भूल सकता . लेकिन मोदी विरोधी भारत में भी ऐसा मंजर क्यों देखना चाहते हैं. क्या वक्फ के नाम पर खुलेआम मुसलमानों को भड़काने की साजिश शुरू हो चुकी है. क्या विपक्ष हिंदुस्तान को भी बांग्लादेश बनाने की ख्वाहिश रखता है. क्या वोटबैंक के लिए इंडी इस हद तक आ गया है. कि एक बिल के नाम पर देश जलाने की सोच पाल रहा है. बांग्लादेश की ये तस्वीरें कोई नहीं भूल सकता .लेकिन मोदी विरोधी भारत में भी ऐसा मंजर क्यों देखना चाहते हैं. कोई सड़कों पर तांडव चाहता है.. तो कोई कट्टरपंथ के नाम पर हमला बोल रहा है. वक्फ बिल पर आज संसद में अखिलेश यादव और ओवैसी हमलावर दिखे.और बीजेपी पर अपने वोटबैंक के तुष्टिकरण का ठप्पा लगा दिया. संसद में खुलकर वक्फ बिल में संशोधन के खिलाफ इंडी खड़ा हो गया. तो उधर मोदी के साथ उनके सहयोगी, जेडीयू, टीडीपी और एलजेपी खड़े थे. वक्फ की लड़ाई इंडी बनाम एनडीए हो गई.