आगरा पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के एक बयान के बाद से सियासी भूचाल आ गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. हम बटेंगे तो कटेंगे. योगी देश में एकता की बात कर रहे हैं तो अखिलेश यादव को इसमें भी राजनीति दिखाई दे रही है. अखिलेश को ये बाबा की महत्वकांक्षा लग रही है. और सपा के नेता उलटे योगी आदित्यनाथ से ही सवाल पूछ रहे है कि आखिर लोगों को बाँट कौन रहा है . समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी योगी के बयान पर आग बबूला दिखें. आखिर विपक्ष को हर बात पर राजनीति क्यों दिखाई देती है. इससे पहले कई मौकों पर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कई बार देश को बांटने की कोशिश कर चुके हैं. हाल ही में राहुल गांधी मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में दलित - आदिवासी महिला को लेकर भी जमकर राजनीति करते दिखे थे. एक तरफ जहां राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं तो वहीं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सभी हिंदू अपने नाम के आगे ‘हिंदू’ लगाएं. एक तरफ जहां राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं तो वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सभी हिंदू अपने नाम के आगे ‘हिंदू’ लगाएं. दूसरी तरफ अब ये मामला धार्मिक भी होते जा रहा है. दूसरी तरफ अब ये मामला धार्मिक भी होते जा रहा है.