sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 4, 2025 at 1:36 PM IST

महाभारत: दिल्ली में 'आपदा', किसका चुनावी फायदा ? | Delhi Election 2025 | PM Modi | Kejriwal

साल 2024 में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली औऱ उसके बाद मोदी का विजय रथ आगे ही बढ़ता चला गया.हरियाणा हो या महाराष्ट्र, मोदी ने बंपर और ऐतिहासिक जीत दर्ज करके विरोधी खेमें में हलचल बढ़ा दी और अब नए साल की शुरुआत में दिल्ली का किला फतेह करने के लिए मोदी खुद मैदान में उतर गए हैं.. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले सियासी दलों में वार-प्रहार तेज हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी है. वहीं पीएम और बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. 

Follow: Google News Icon
  • share