उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। सर्वे के दौरान नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी जिससे हालात बेकाबू हो गए। यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक बवाल के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बेगुनाहों को परेशान किया, घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और ‘पुरुष पुलिसकर्मी ने महिलाओं को हिरासत में लिया. उधर, पुलिस के आरेाप है कि हिंसा करते हुए महिलाओं ने पत्थरबाज़ी की. जिस घर से पत्थर चले, वहां ऐक्शन लिया और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया.’