Published Dec 23, 2024 at 2:04 PM IST
महाभारत: 'बाबा' के इंसाफ का दरबार! | Sambhal Case | CM Yogi | Zia UR Rehman Barq | Akhilesh
कन्नौज में होटल के बाहर ढोल के साथ मुनादी करवाई हुई... ताकि लोग इस कार्रवाई को समझ सकें.... यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.... नवाब सिंह यादव के खिलाफ यह सख्त कदम सरकार की अपराध और माफिया विरोधी नीति को दर्शाता है.....कन्नौज में मुनादी का ढोल बज गया कन्नौज में अचानक मुनादी का ढोल बजते ही हड़कंप मच गया, जब प्रशासन ने नवाब सिंह यादव के होटल को सील किया…नवाब सिंह यादव का होटल सील हो गया है...कन्नौज के नवाब अब नवाब नहीं रहें..... नवाब सिंह प्रशासनिक कार्रवाई के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.. जिस अवैध कमाई के दम पर नवाब सिंह नवाब बने थे वहां पर ढोल-नगाड़े बजना शुरू हो गया ...