पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 3:07 PM IST
महाभारत: अखिलेश की गंगा में डुबकी पर भड़के संत! | Mahakumbh 2025 | CM Yogi | Akhilesh Yadav
योगी आदित्यनाथ करीब 100 घंटे बाद महाकुंभ आ रहे हैं और इस बार भी अपनी पूरी टीम लेकर जाएंगे और संगम में डुबकी भी लगाएंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या डुबकी से पार लगेगी मिल्कीपुर की नैया. महाकुंभ के दो मुख्य स्नान हो गए और करोड़ों सनातनियों ने डुबकी भी लगा ली है योगी और उनकी टीम तैयार है, लेकिन दूसरी तरफ महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने वाले सपा अध्यक्ष की तस्वीरों ने राजनीतिक पारा हाई कर दिया. अखिलेश ने हरिद्वार में जाकर डुबकी लगाई. मकर संक्रांति के मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया है. उनके गंगा स्नान के राजनीतिक अर्थ निकाले जाने लगे हैं. अखिलेश कुछ दिनों से महाकुंभ तैयारियों को लेकर सीएम योगी को घेरते नजर आए हैं.