sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Dec 14, 2023 at 4:16 PM IST

Arnab के डिबेट शो में BSP सांसद ने संसद के अंदर स्‍मोक अटैक की आंखों देखी बताई

Parliament Security : 13 दिसंबर (बुधवार) को संसद पर हमले की बरसी थी। एक बार फिर संसद की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए कुछ युवकों ने सदन के अंदर घुसकर स्मोक कलर बम फेंके। इस दौरान लोकसभा के कई सदस्यों ने बहादुरी और निडरता दिखाते हुए इन दोनों शख्सों को तुरंत काबू में कर लिया। इन सांसदों में राजस्थान के हनुमान बेनीवाल, मलूक नागर और गुरजीत सिंह औजला शामिल थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन सांसदों की सराहना की। लोकसभा परिसर में स्मोक अटैक के दौरान सांसदों ने आरोपियों को पकड़ा और पिटाई करदी। अर्नब गोस्वामी के डिबेट शो में BSP सांसद मलूक नागर ने संसद के अंदर स्‍मोक अटैक की आंखों देखी बताई है। देखें पूरी वीडियो … 

Follow: Google News Icon
  • share