पब्लिश्ड Apr 20, 2024 at 8:44 PM IST
Indian Political League LIVE: दूसरे चरण के मतदान से पहले मोदी फिर चौंकाएंगे! | Lok Sabha Election
गंगा के दोनों किनारों को एक करती अमरोहा लोकसभा 17 लाख से ज्यादा वोटरों को खुद में संजोए हुए है... श्रीकृष्ण और कौरव पांडवों की कर्मभूमि का ये इलाका ऐतिहासिक नजरिए से भी बड़ी अहमियत रखता है...पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 सीटों में अमरोहा सियासी पिच पर उतरी हर पार्टी के लिए काफी महत्तवपूर्ण मानी जाती है...दिल्ली से करीब 185 किलोमीटर दूर बसी अमरोहा लोकसभा सीट का सियासी मिज़ाज कुछ ऐसा है कि इसे बड़े से बड़ा दिग्गज भी आजतक अपना गढ़ नहीं बना पाया है... 1957 से लेकर अबतक अमरोहा में लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले ही रहे हैं...इस संसदीय सीट पर लगभग 17 बार चुनाव हो चुके हैं...हर बार मतदाताओं ने चौंकाने वाले आंकड़े ही नेताओं के सामने रखे हैं...