लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से विपक्ष में हार का डर दिखने लगा है... विपक्षी नेता अभी से हार का ठीकरा EVM और चुनाव आयोग पर फोड़ने के लिए भूमिका बना रहे है... यही वजह है कि INDI के नेता एक-एक कर मतगणना की प्रक्रिया में खोट निकालने में जुटे हुए है... INDI की तरफ से इसे लेकर तरह-तरह के फेक नैरेटिव भी जनता के बीच फैलाए जा रहे है... चुनाव के बाद जब एग्जिट पोल आए, तो लगभग सभी बड़े एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखी... जिससे विपक्षी नेता तिलमिला गए... आपको बता दें कि एग्जिट पोल महज एक अनुमान है.. इसके बावजूद INDI के नेता एग्जिट पोल बनाने वाली रिसर्च कंपनी और उसे दिखाने वाले न्यूज चैनल पर हमलावर हो गए.. राहुल अखिलेश तेजस्वी सभी नेताओं ने एग्जिट पोल को सरकारी यानि बीजेपी का एग्जिट पोल करार दिया...