दिल्ली से करीब 2,800 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन हैं। करीब ढाई महीने से लगातार धुआंधार रैलियां, रोड शो, जनता से संवाद और मीडिया के हजारों सवालों के जवाब देने के बाद पीएम मोदी अब एकांतवास में हैं। मौन धारण किए हुए हैं। करीब 45 घंटे की ध्यान-साधना और तपस्या के दौरान ना वो किसी से बात कर रहे हैं और ना ही अन्न का एक दाना भी अपने पेट में डाल रहे हैं।मोदी समुद्र की लहरों के बीच विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर शांतिपूर्वक ध्यान मंडप हॉल में साधना कर रहे हैं। इसी शांति और एकांत के लिए ही वो चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पंजाब के होशियारपुर में रैली को संबोधित कर सीधे देश के दक्षिणी छोर पर पहुंचे।मोदी की इस यात्रा से पहले भी उनकी जुबां पर कन्याकुमारी का जिक्र अक्सर आता रहा है। उनका जुड़ाव दक्षिण के प्रति दिखाई देता रहा है।