छठे चरण के मतदान के बाद पूर्वांचल में चुनाव बढ़ चला है। इसी पूर्वांचल में पड़ती है आज की सियासत की सबसे हॉई प्रोफाइल सीट, वाराणसी। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के इस आखिरी दौर में बीजेपी ने वाराणसी में मोदी के 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने का टारगेट रखा है। पार्टी पीएम मोदी को चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत देने की तैयारी कर रही है। मोदी बीते 10 साल से वाराणसी से सांसद हैं। वो यहां विकास के मुद्दे पर इलेक्शन लड़ रहे हैं, तो बनारसवासियों का भी उन्हें खूब स्नेह मिलता दिख रहा है। मोदी सियासत में आधी आबादी की अहमियत भली-भांति जानते हैं। इसीलिए हाल ही में जब मोदी वाराणसी गए, तो महिलाओं से संवाद के दौरान उनका फोकस महिला सुरक्षा पर रहा। मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला।