sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड May 9, 2024 at 8:44 PM IST

Indian Political League LIVE: अखिलेश Vs सुब्रत, कौन जीतेगा कन्नौज? | Akhilesh Yadav | Subrat Pathak

इत्र की खुशबू से दुनिया को दीवाना बनाने वाला कन्नौज, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अहम जगह रखता है। कन्नौज संसदीय सीट की प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीटों में गिनती की जाती है। यहां करीब दो दशकों तक समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है लेकिन बीते चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंधमारी कर दी थी। अखिलेश की पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को हार का मुंह देखना पड़ा था।

इस बार भी बीजेपी ने अपनी बाह चढ़ा ली हैं और सुब्रत पाठक पर एक बार फिर दांव खेला है। बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक यहां दोबारा कमल खिलाने की जुगत में जुटे हैं तो अखिलेश यादव कन्नौज को अपना गढ़ नहीं, घर बता रहे हैं।
 

Follow: Google News Icon
  • share