sb.scorecardresearch
Published May 4, 2024 at 8:44 PM IST

Indian Political League: बरेली में योगी का जादू चल गया! | Yogi Vs Akhilesh | Election 2024

रामगंगा नदी के तट पर बसा बरेली एक ऐतिहासिक शहर है और इसका राजनीतिक तानाबाना भी बेहद दिलचस्प है। बरेली में विकास और चुनौतियां साथ-साथ चलती हैं। वैसे तो बरेली बीजेपी का गढ़ है लेकिन इस बार चुनाव में बीजेपी ने छत्रपाल गंगवार को उतारकर नया दांव चला है। बरेली से 8 बार के सांसद संतोष गंगवार इस बार चुनाव रणभूमि में नहीं है। बीजेपी नेतृत्व का ये दांव पार्टी के लिए अपने ही गढ़ में जीत की टेढ़ी मेढ़ी राह भी बना सकता है।और यही वजह है कि हर कोई इस सवाल का जवाब चाहता है। इसीलिए जब गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैली करने बरेली पहुंचे, तो इस सवाल का जवाब दिया। और दावा किया कि संतोष के सेवा के यज्ञ को छत्रपाल आगे बढ़ाएंगे।
 

Follow: Google News Icon
  • share