देश में लोकसभा चुनाव अब खत्म होने को है। पांच चरणों में 486 सीटों पर चुनाव हो चुका है। अब सिर्फ एक चरण का मतदान बचा है। इस फेज में चुनाव यूपी के पूर्वांचल की ओर बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के इस हिस्से में मिर्जापुर लोकसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां से किसी को भी तीन बार सांसद बनने का मौका नहीं मिला हैं। दिलचस्प है कि इस समीकरण को भांपते हुए भी बीजेपी ने दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल पर दांव लगाया है। अनुप्रिया को कड़ी टक्कर देने के लिए राजा भैया की जनसत्ता दल सपा को अपना समर्थन दे रही है और अनुप्रिया के खिलाफ प्रचार कर रही है।2014 में मोदी लहर में एंट्री करने वाली अनुप्रिया मिर्जापुर को अपना अभेद किला बनाना चाह रही हैं। तो वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि राजा भैया का इस सीट पर कितना असर होता है। लेकिन अभी यूपी में सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में राजा भैया के खिलाफ अनुप्रिया पटेल के एक बयान ने उन्हें अपना विरोधी बना दिया है। हालांकि राजा भैया ने बड़े सधे हुए अंदाज में इसका जवाब दिया।