sb.scorecardresearch
Published Dec 17, 2024 at 1:40 PM IST

प्रहार: संभल का 'सोमवार', कुंए से निकला 'शिव परिवार'! | Sambhal Temple | CM Yogi |Sambhal DM-SP

संभल में खोदा अवैध निर्माण, निकले मंदिर और भगवान. मंदिर के पास कुएं में खुदाई, सामने आई सनातनी सच्चाई. संभल में मस्जिद वाले रास्ते मिला एक और कुआं। बीते दिनों पुलिस-प्रशासन के अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान के दौरान इस मंदिर का पता चला। मंदिर के अंदर हनुमान जी, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां मिलीं।1978 की करतूत, 46 साल बाद मिले सनातनी सबूत. संभल में हिंसा हुई पुलिस पर पथराव हुआ लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव अलग ही राप अलाप रहे हैं. यहां ये भी जान लें कि जहां से यह मंदिर मिला है, वहां से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क महज 200 मीटर की दूरी पर है. अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन एक्शन ले रहा है तो अखिलेश को दर्द हो रहा है सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं..

Follow: Google News Icon
  • share