sb.scorecardresearch
Published Dec 6, 2024 at 2:44 PM IST

प्रहार: महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार, INDI की निकली 'हवा'! | Maharashtra CM Oath | Mahayuti |BJP

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ समारोह शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शुरू हुआ। देवेंद्र फडणवीस CM और अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ ली है।अजित पवार संग एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी CM पद की शपथ ली। शिंदे गृह मंत्रालय को लेकर अड़े हुए थे, लेकिन भाजपा इस अपने पास रखना चाहती थी। शपथ समारोह में एकनाथ शिंदे के बोलते ही सीटियां बजनी शुरू हो गई । बीते समय में BJP ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया था. फडणवीस को दिल पर पत्थर रखकर यह फैसला कबूल करना पड़ा था। पांच साल पहले जब अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने का दांव उल्टा पड़ गया था, तब देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वो समंदर हैं, लौटकर आएंगे. ढाई साल बाद वो वाकई लौटकर आए. 

Follow: Google News Icon
  • share