नागा बाबा हिंदू धर्म के ऐसे साधु-संन्यासी हैं जो कठोर तपस्या, नग्न जीवन और अद्वितीय युद्ध कला के लिए प्रसिद्ध हैं। ये संत विशेष अवसरों पर, खासकर कुंभ मेले में, ही नजर आते हैं। हर 12 साल में होने वाले महाकुंभ में इनका शाही स्नान आत्मा की शुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है।